16 अक्तूबर 2010

अभिव्यक्ति

किसे नहीं होती 
चाह अभिव्यक्ति की 


बीज विटप बन 
अभिव्यक्त ही तो होता है.
मंजुल  पुष्पों के रूप में 
 डालियों पर
 अपनी अभिव्यक्ति ही तो पिरोता है. 


कोयल की कुहुक में भी तो 
झांकती है उसकी अभिव्यक्ति ही 
यही अभिव्यक्ति है
 उसके जीवन की शक्ति भी.


यही अभिव्यक्ति
नदियों, झरनों का मधुर गान है.
ईश्वर की सृष्टि का 
अनुपम वरदान है.


सो अभिव्यक्त करो तुम भी स्वयं को 
मत रहो उहापोह में,
देखो, जीवन सुरमय है
आरोह में हो या अवरोह में.  





3 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामी10/18/2010 5:32 am

    it is good to see you are expressing yourself.
    Deepak

    जवाब देंहटाएं
  2. यही अभिव्यक्ति
    नदियों, झरनों का मधुर गान है.
    ईश्वर की सृष्टि का
    अनुपम वरदान है.

    bahut hi sunder aur prabhvi abhivykti Dr. poonamji....

    जवाब देंहटाएं
  3. सो अभिव्यक्त करो तुम भी स्वयं को
    मत रहो उहापोह में,........

    प्रेरणादायी ..अच्छी लगी आपकी रचना !

    जवाब देंहटाएं

मेरे ब्लॉग पर आने के लिए, बहुमूल्य समय निकालने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद!
आपकी प्रतिक्रिया मुझे बहुत प्रोत्साहन देगी....