धीरे धीरे तुम्हें भुलाना सीखेंगे .
अपने मन को भी समझाना सीखेंगे.
पढ़ पाए न कोई खुली किताबों सा
चेहरे का हर भेद छुपाना सीखेंगे.
तुम भी करवट बदल बदल के रात बिताओ
हम भी तेरी नीद उड़ाना सीखेंगे.
तुम्हे दिखायेंगे न मन के ताने बाने
खुद अपनी उलझन सुलझाना सीखेंगे.
बहुत सजाये 'पूनम' पलकों पे मोती
अब होठों पे चाँद सजाना सीखेंगे.
bahut vadia likha hai didi best of luck
उत्तर देंहटाएंgoldy ludhiana
Thanks a lot, Goldy!
उत्तर देंहटाएं