पढ़ी-लिखी हो या अनपढ़ ,
कामकाजी हो या घरेलू
सुबह सवेरे,मुंह-अँधेरे
घरभर के जगने से पहले जग जाती है .
बिना थके,बिना रुके मशीन बन ढेरों कामनिपटती है.
रात को थकी-मांदी हांफती,
गिरती, ढहती कांपती
आख़िरकार पीठ लगा चारपाई पर
देर रात गए वह सोती है
क्योंकि
अभिशप्त है वह
भारतीय नारी है .
नारी होने का अभिशाप
उम्र भर ढोती है.
कामकाजी हो या घरेलू
सुबह सवेरे,मुंह-अँधेरे
घरभर के जगने से पहले जग जाती है .
बिना थके,बिना रुके मशीन बन ढेरों कामनिपटती है.
रात को थकी-मांदी हांफती,
गिरती, ढहती कांपती
आख़िरकार पीठ लगा चारपाई पर
देर रात गए वह सोती है
क्योंकि
अभिशप्त है वह
भारतीय नारी है .
नारी होने का अभिशाप
उम्र भर ढोती है.
इस सुंदर ब्लाग के लिए बहुत बधाई, दीपावली की श्ुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत में आपका स्वागत है और आपको भी दीपावली की शुभ-कामनाएं!
जवाब देंहटाएं