आधी दुनिया का पूरा सच
कोई नहीं जानता
और अधिकतर लोग जानना भी नहीं चाहते.
उनकी दिलचस्पी
सीमित रहती है
आधी दुनिया की देह तक ही.
देह से परे
तन के भीतर
छिपे सुशुप्त मन से
उन्हें नहीं रहता कोई सरोकार.
नहीं जानना चाहते वे
काया के भीतर की माया,
तन के भीतर का मन.
निश्चेष्ट रहा जो सदियों तक
वह अब जगना चाहता है,
निकलना चाहता है
इस निद्रा से
गुलामी की मोह भरी तन्द्रा से
वह अब जागृत हो
कुछ कर दिखाना चाहता है.
रूढ़िओं-परम्पराओं
और संस्कारों के संकीरण वृतों से
बाहर आना चाहता है.
और इसके लिए
स्वयं उसे ही
करना होगा प्रयास
क्योंकि कुछ भी नहीं होता अनायास
जब तक
अपने भीतर के बल से
अपनी शक्ति के सत्य से
वह स्वयं रहेगी अनजान
तब तक हाँ तब तक
नहीं मिल पायेगी
आधी दुनिया को उसकी पूरी पहचान.
aadhi duniya ki poori baat nazar aaye aapki rachna me..... achha likha hai aapne....
जवाब देंहटाएंटिप्पणी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मोनिका जी
जवाब देंहटाएं